सूरजपुर जिले के थाना-चौकी प्रभारी ग्रामीण क्षेत्र के अलावा अब साप्ताहिक बाजार में भी आयोजित करेंगे चलित थाना

सूरजपुर : जनता और पुलिस के बीच बेहतर संबंध बनाने, उनकी समस्या-शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने जिले के थाना-चौकी प्रभारियों को उनके क्षेत्र के गांव के अलावा ग्राम में लगने वाले साप्ताहिक बाजार के दिन बाजार के पास चलित थाना लगाने के निर्देश दिए है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की सुविधा व उनके समस्या-शिकायत को जानते हुए जल्द निराकरण कराने के उद्धेश्य से ग्रामों के अलावा थाना-चौकी प्रभारियों को उनके क्षेत्र में लगने वाले साप्ताहिक बाजार में चलित थाना लगाने के निर्देश दिए गए है, जिससे आमजनों की शिकायतों का त्वरित निराकरण भी होगा और चलित थाना लगने से बाजारों में पुलिस की भौतिक रूप से मौजूदगी भी बनी रहेगी।