Big Breaking : प्रदेश के सूरजपुर में मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज.. मेकाहारा भेजी गई टेस्ट सैंपल की रिपोर्ट आई पॉजिटिव..

सूरजपुर. छत्तीसगढ़ में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की खबर सामने आ रही है. जिसके बाद अब छत्तीसगढ़ में चार एक्टिव केस हो गए हैं. यह पॉजिटिव मरीज सुरजपुर जिले में मिला है और झारखंड के गढ़वा का रहने वाला बताया जा रहा है. मरीज के पॉजिटिव होने की मेकाहारा प्रबंधन ने पुष्टि की है. इसके बाद अब प्रदेश में कोरोना के कुल 38 मरीज मिल चुके हैं. जिसमें से 34 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं.

दरअसल सूरजपुर जिले के जजावल मे बनाए गए राहत शिविर मे यह कोरोना पाजटिव मिला है. लॉक डाउन के दौरान जिले के जजावल मे राहत शिविर बनाया गया था. जिसमे रह रहे लोगो के रेंडम टेस्ट के बाद एक पाजटिव केस मिलने के बाद पीडित को अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज या फिर रायपुर एम्स ले जाने की तैयारी की जा रही है. पूरे मामले की पुष्टी सरगुजा स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डॉ आमीन फिरदौसी ने की है.

जानकारी के मुताबिक जजावल मे बनाए गए कोरोना राहत शिविर मे राजनांदगांव मे काम कर रहे श्रमिकों और कर्मचारियो को रखा गया था. जो लॉक डाउन के बाद प्रशासन की निगरानी मे रह रहे थे. इसी दौरान उनमे से दो लोगों का कोरोना टेस्ट कराया गया. जिसमे एक की रिपोर्ट पाजटिव आई है. जिसके बाद सूरजरपुर जिला प्रशासन की टीम जजावल पहुंच चुकी है. और पीडित तो अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज लाने की सूचना पर मेडिकल कॉलेज मे पूरी तैयारी कर ली गई है. वही मेडिकल कॉलेज के संबंधित अधिकारियों ने बताया कि मुख्य मंत्री और गृह मंत्रालय ये तय करेगा कि पाजटिव को अम्बिकापुर लाया जाए या फिर रायपुर ऐम्स ले जाया जाए.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सूरजपुर जिले के जजावल राहत शिविर मे करीब 102 लोग हैं. जो झारखंड और उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. और. प्रदेश के राजनांदगांव मे काम करने आए थे. लेकिन लॉक डाउन के दौरान राज्य की सीमा सील होने के कारण इनको जजावल के राहत शिविर मे रखा गया था.

वही पाजटिव पाया गया मरीज झारखंड का रहने वाला बताया जा रहा है. फिलहाल ऐसी परिस्थिति मे ये कयास भी लगाए जा रहे हैं कि अब राहत कैंप मे रह रहे सभी लोगो को निगरानी मे रखकर सबका का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा.