सूरजपुर के इस गांव में लाखों रुपये का घोटाला…. काम के नाम पर 14वां और 15वां वित्त की राशि गायब…. जांच करने पहुंची टीम को एक भी काम नजर नहीं आया…

सूरजपुर जिले के प्रेमनगर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत नवापारा कला में 14वां एवं 15वां वित्त की राशि के गोलमाल करने का खुलासा हुआ है। इस मद की राशि को विभिन्न कार्यों के नाम पर निकाल लिया गया लेकिन धरातल पर काम नजर नहीं आया। जिसकी शिकायत कुछ पंचों और ग्रामीणों द्वारा प्रेमनगर जनपद में की गई थी। इसके बाद ब्लॉक स्तर जांच टीम गठित की गई।

जिसमें इंजीनियर ऋषिकेश तिवारी और तकनीकी सहायक कमल साय पैकरा के द्वारा 25 अक्टूबर को नवापारा कला गांव में पहुंचकर निरीक्षण किया गया तो 10 ऐसे कार्य पाए गए जिनके नाम पर 14वां और 15वां वित्त की राशि निकाली गई है, लेकिन काम नहीं किया गया है। इसके अलावा भी कई कार्यो निरीक्षण करना शेष है। गौर करने वाली बात यह रही कि निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत के सचिव, कुछ पंच और उपसरपंच नदारद रहे। निरीक्षण के दौरान सरपंच पति, पंच, बीडीसी सहित काफी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

PicsArt 10 26 10.00.07
PicsArt 10 26 10.00.39