सूरजपुर पुलिस डायरी…

सूरजपुर

बिश्रामपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम केनापारा निवासी एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से महुआ शराब बनाकर बिक्री हेतु रखे पाये जाने पर पुलिस ने उसके पास से 03 लीटर महुआ शराब जप्त कर उसके विरूद्ध आबाकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही किया है। पुलिस के अनुसार पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम केनापारा निवासी रूपेष रजवार ने अपने पास अवैध रूप से महुआ शराब बनाकर बिक्री हेतु रखा है। सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर उसके पास से 03 लीटर महुआ शराब अवैध रूप से रखे पाये जाने पर जप्त कर उसके विरूद्ध धारा 34 ए आबकारी एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया है।

सूरजपुर

सूरजपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम केतका देवालापारा निवासी एक व्यक्ति को गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा लेन देन के विवाद के कारण उसके घर में घुसकर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर डण्डा से मारपीट कर चोट पहुंचाने के मामले में पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस के अनुसार ग्राम केतका देवालापारा निवासी षिवभजन गोंड़ को गांव के ही बंषलाल गोंड़ ने लेन देन की बात को लेकर उसके घर में घुसकर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर डण्डा से मारपीट किया जिससे उसे चोट आई है। षिवभजन गोंड़ की रिपोर्ट पर पुलिस ने बंषलाल गोंड़ के विरूद्ध धारा 452, 294, 506, 323 के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया है।

सूरजपुर

चैकी बसदेई क्षेत्रान्तर्गत ग्राम डबरीपारा निवासी एक 23 वर्षीय लड़की को बेईज्जत करने की नियत से ग्राम गंगोटी निवासी एक व्यक्ति द्वारा छेड़छाड़ करने तथा मना करने पर जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस के अनुसार ग्राम डबरीपारा निवासी 23 वर्षीय लड़की को अकेली पाकर ग्राम गंगोटी निवासी रामकिषुन ने उसे बेईज्जत करने की नियत से छेड़छाड़ करने लगा तथा उसके मना करने पर जान से मारने की धमकी दिया। पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने रामकिषुन के विरूद्ध धारा 354, 506 के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया है।