धान के सर्मथन मूल्य और बोनस को लेकर कांग्रेस का आंदोलन….

अम्बिकापुर

धान के समर्थन मूल्य और बोनस को लेकर सरगुजा जिला कांग्रेस कमेटी आंदोलने के मूड मे आ गई है। अंबिकापुर विधायक के नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद दोहरी उर्जा मिलने के बाद कांग्रेस ने अब सत्ताधारी दल को घेरने के हथकंडो पर काम करना शुरु कर दिया है। जिसके तहत कल राज्य सरकार को अपने वादे याद दिलाने औऱ किसानो को उनका हक दिलाने के उद्देश्य से जिला कांग्रेस कमेटी अंबिकापुर मे धरना प्रदर्शन करने जा रही है। जिसके तहत कल सहकारी बैंक के सामने आंदोलन को अंजाम दिया जाएगा।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आज जिला सहकारी बैंक देवीगंज के सामने जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा धरना प्रदर्षन का आयोजन किया गया है। जिलाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि राज्य सरकार के द्वारा चुनाव के समय घोषणा पत्र में किये गये वादे के अनुरूप 2100 रूपये प्रति क्विंटल धान का समर्थन मूल्य व बोनस की मांग कांग्रेस करेगी। साथ ही 2008 से 2012 तक कि पूर्व घोषित बोनस राषि 270 रूपये प्रति क्विंटल की दर से करने की मांग कांग्रेस की है। जिलाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि धान का बोनस व समर्थन मूल्य 2100 रूपये नहीं मिलने से किसानों में असंतोष व्याप्त है। बिजली की दरों में भी छत्तीसगढ़ सरकार ने बढ़ोत्तरी कर दी है, जिससे जनता का हाल बेहाल है। जनता की समस्याओं को सरकार के सामने रखने प्रदेष भर में प्रदेष कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर यह धरना प्रदर्षन किया जायेगा। जिलाध्यक्ष ने बताया कि अम्बिकापुर का कार्यक्रम 11.30 बजे से देवीगंज रोड स्थित सहकारी बैंक के सामने तथा समस्त ब्लाॅक  मुख्यालयों में आज के ही दिन यह धरना प्रदर्षन कर सरकार से धान की समर्थन मूल्य, बोनस व बिजली बिल में कमी करने की मांग करेंगे। उन्होंने धरना प्रदर्षन में समस्त कांग्रेसी पदाधिकारियो, कार्यकर्ताओं एवं कांग्रेसजनों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का आह्वान किया है।