सूरजपुर पुलिस की डायरी…..

सूरजपुर

 

समीपस्थ कबिस्तान मोहल्ला में 6 व्यक्तियों को हारजीत का दांव लगाकर जुआ खेलते पाये जाने पर पुलिस ने उनके पास से 880 रूपये जप्त कर उनके विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत् कार्यवाही किया है। पुलिस के अनुसार पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि कबिस्तान मोहल्ला में कुछ लोग हारजीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर कबिस्तान मोहल्ला निवासी मो. रिजवान, रमेष देवांगन, पवन कुमार, नूर मोहम्मद, संजय साहू एवं मेनाज कुमार को जुआ खेलते पाये जाने पर उनके पास से 880 रूपये जप्त कर उनके विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत् मामला पंजीबद्व किया है। 


सजयनगर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम अखोराखुर्द निवासी एक महिला ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। पुलिस के अनुसार ग्राम अखोराखुर्द निवासी लक्ष्मी पति चमरसाय कोरवा ने गत् दिवस अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच कर रही है।


चंदौरा थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम दरहोरा में होटल में बैठाकर शराब पिलाने के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति के विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही किया है। पुलिस के अनुसार पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम दरहोरा निवासी धर्मसाय उर्फ गुडुवा अपने होटल में शराब पिला रहा है। सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर उसके विरूद्व धारा 34च आबकारी एक्ट के तहत् मामला पंजीबद्व किया है।


चंदौरा थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम दरहोरा निवासी एक बच्चे की जहरीले सांप के काटने के कारण मृत्यु हो गई। पुलिस के अनुसार ग्राम दरहोरा निवासी 14 वर्षीय सोमारसाय पिता रामदास की जहरीले सांप के काट लेने के कारण मृत्यु हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।


चंदौरा थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम परमेष्वरपुर निवासी एक बच्चे की जहरीले सांप के काटने के कारण मृत्यु हो गई। पुलिस के अनुसार ग्राम परमेष्वरपुर निवासी 5 वर्षीय समयलाल पिता संतलाल गोंड़ की जहरीले सांप के काट लेने के कारण मृत्यु हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।


रमकोला थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बड़वार निवासी दो व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से महुआ शराब बनाकर बिक्री हेतु रखे पाये जाने पर पुलिस ने उसके पास से 3-3 लीटर महुआ शराब जप्त कर दोनों के विरूद्व अलग-अलग आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही किया है। पुलिस के अनुसार पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम बड़वार निवासी शोभनाथ चेरवा एवं गिरीष कुमार ने अपने पास अवैध रूप से महुआ शराब बनाकर बिक्री हेतु रखा है। सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर उसके पास से 3-3 लीटर महुआ शराब अवैध रूप से रखे पाये जाने पर जप्त कर दोनों के विरूद्ध धारा 34(ए) आबकारी एक्ट के तहत् अलग-अलग अपराध पंजीबद्ध किया है।

विश्रामपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम खरसुरा निवासी एक महिला को वहीं के एक व्यक्ति द्वारा टोनही कहकर प्रताडि़त करने के मामले में पुलिस ने अपराध पंजीबद्व किया है। पुलिस के अनुसार ग्राम खरसुरा निवासी मानमति पति बाबूलाल सिंह को वहीं के राजकुमार गोंड़ ने टोनही कहकर प्रताडि़त किया। मानमति की रिपोर्ट पर पुलिस ने राजकुमार के विरूद्व धारा 4, 5 छ.ग. टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम के तहत् मामला पंजीबद्व किया है।


भैयाथान थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम भाड़ी जूनापारा निवासी एक व्यक्ति को बोलेरो वाहन के चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर एक्सीडेंट करने के मामले में पुलिस ने अपराध पंजीबद्व किया है। पुलिस के अनुसार ग्राम भाड़ी जूनापारा निवासी हीरालाल कंवर अपने किसी काम से मोहली गया हुआ था तभी मोहली चैक के पास बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी 15 बी 2502 के चालक महमूद खान ने तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर एक्सीडेंट कर दिया। हीरालाल की रिपोर्ट पर पुलिस ने वाहन चालक के विरूद्व धारा 279, 337 के तहत् मामला पंजीबद्व किया है। 


ओड़गी थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम परसिया निवासी एक व्यक्ति को वहीं के 5 लोगों ने मिलकर पुरानी रंजीष के कारण गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने व बैल से फसल को खिला देने के मामले में पुलिस ने अपराध पंजीबद्व किया है। पुलिस के अनुसार ग्राम परसिया निवासी राजकुमारी यादव को वहीं के लखनलाल यादव व अन्य 5 लोगों ने पुरानी रंजीष के कारण गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर बैल से फसल को खिला दिया। राजकुमारी रिपोर्ट पर पुलिस ने लखनलाल यादव व अन्य 4 लोगों के विरूद्व धारा 294, 506, 427, 34 के तहत् मामला पंजीबद्व किया है।