छत्तीसगढ़: पुलिस को देखकर बाइक से कूदकर भागा पीछे बैठा युवक… चालक के कब्जे से मिला 80 हजार का गांजा… आरोपियों की पहले भी रही है नशे के मामले में संलिप्तता..


सूरजपुर: एसपी रामकृष्ण साहू के निर्देश पर अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के विरूद्ध ताबड़तोड़ लगातार कार्यवाही जारी है। नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) व पुलिस मुख्यालय रायपुर के निर्देशानुसार 12 से 26 जून 2022 तक नशे से आजादी पखवाड़ा अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 25 जून 2022 को चौकी प्रभारी बसदेई को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम करौंदामुड़ा निवासी जीवन विश्वकर्मा अपने 1 साथी के साथ पल्सर मोटर सायकल में गांजा बिक्री करने सोनपुर जाने वाले है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी सूरजपुर गीता वाघवानी के मार्गदर्शन में चौकी बसदेई की पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर ग्राम सोनपुर में घेराबंदी किया, पल्सर मोटर सायकल में दोनों आते दिखे जिन्हें रोकवाने पर मोटर सायकल को तेज गति से भगाने लगे, मोटर सायकल में बैठा एक व्यक्ति चलते मोटर सायकल से कुदकर भाग निकला। पुलिस ने पीछा कर जीवन विश्वकर्मा पिता झेलसाय विश्वकर्मा उम्र 36 वर्ष को मोटर सायकल सहित पकड़ा। जिसके कब्जे से 4 किलो मादक पदार्थ गांजा कीमत 80 हजार रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त किया गया।

मामले में धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी जीवन विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया गया है। मामले में फरार 1 आरोपी की पतासाजी सरगर्मी से की जा रही है। आरोपी जीवन विश्वकर्मा करीब 7 वर्ष पूर्व गांजा बिक्री करने के मामले में थाना चित्रकुण्डा जिला मलकान गिरी उड़ीसा में पकड़ा गया था। जिसके विरूद्व चालानी कार्यवाही की गई थी। वही इस मामले में फरार आरोपी के विरूद्व इसी वर्ष थाना तपकरा में भी एनडीपीएस एक्ट का मामला पंजीबद्व है।जिसमें भी वह फरार है।

इस कार्यवाही में नवपदस्थ चौकी प्रभारी बसदेई बृजेश यादव, एएसआई लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता, प्रधान आरक्षक महेन्द्र यादव, राहुल गुप्ता, आरक्षक देवदत्त दुबे, सुरेश साहू, अमरेन्द्र दुबे, दिनेश ठाकुर सक्रिय रहे।