सडक सुरक्षा सप्ताह के तीसरे दिन भी स्कूली बच्चो के साथ यातायात पुलिस अधिकारी..

सूरजपुर

सूरजपुर पुलिस अधीक्षक एस.एस. सोरी के मार्गदर्षन में यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह के चैथे दिन यातायात प्रभारी ने ग्लोबल पब्लिक स्कूल सूरजपुर व सरस्वती षिषु मन्दिर सूरजपुर के छात्र छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दिये।

 

tt2

सूरजपुर यातायात पुलिस के द्वारा दिनांक 06 जनवरी से 12 जनवरी तक चलाये जा रहे यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह के चैथे दिन यातायात प्रभारी सूरजन राजवाड़े के द्वारा ग्लोबल पब्लिक स्कूल व सरस्वती षिषु मन्दिर सूरजपुर के प्राचार्य एवं षिक्षकों के साथ दोनों स्कूलों के छात्र छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए पम्प्लेट का वितरण किया गया। इस दौरान श्री राजवाड़े के द्वारा यातायात के नियम एवं आवागमन रोकने, चालू रखने के ट्रैफिक सिग्नल को ट्र्रैफिक आरक्षकों द्वारा सिग्नल देने का नमूना को भी स्कूल में दिखाया गया साथ ही स्कूली बच्चों को बिना लायसेंस वाहन न चालाने, कम उम्र के बच्चे को वाहन न चलाने, दो पहिया वाहन में तीन सवारी न बैठाने, बिना नंबर रजिस्ट्रेषन कराये वाहन को न चलाने, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने, नषे की हालत में वाहन न चलाने तथा वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोन नहीं करने एवं भीड़ भाड़ वाले जगहों पर वाहन को धीमे गति से चलाने की समझाई दी गई, जिससे जीवन सुरक्षित रहे एवं स्वयं के परिवार को परेषानियों बचा सकें। साथ ही बच्चों को अपने घरों में एवं अपने साथियों को उपरोक्त बातें बताने की समझाईष दी गई। उक्त कार्यवाही में यातायात प्रभारी सूरजन राम रजवाड़े मय स्टाफ के,ं थाना प्रभारी सूरजपुर एम.आर.कष्यप मय थाना स्टाफ के, प्राचार्य कैलाष यादव, व्याख्याता नवल किषोर सिंह, श्रीमती शोभा सिन्हां, जितेन्द्र कुमार दुबे, रामबालक मिश्र, राकेष कुमार निगम एवं काफी संख्या में दोनों स्कूलों के छात्र, छात्रा उपस्थित रहे।