लाखो के बेशकीमती उपकरण के साथ आरोपी गिरफ्तार

अंबिकापुर  देश दीपक “सचिन” सूरजपुर जिले के पुलिस विभाग में फेरबदल के बाद से विश्रामपुर पुलिस के हाथ ना जाने कौन सा चिराग लग गया क्योकी इस थाने में पदस्त पुलिस कर्मीयो ने बीते दिनों में क्षेत्र में वर्षो से चल रहे बड़े अपराधो को पकड़ने में सफलता हासिल की है, शराब, ड्रग के बाद अब विश्रामपुर पुलिस ने उस आरोपी को भी सलाखों के पीछे भेज दिया है जो एस ई सी एल की ड्रग लाइन में लगने वाले बेशकीमती उपकरणों की चोरी कर उन्हें बेचता था,

विश्रामपुर पुलिस ने एसपी सूरजपुर और सीएसपी के लगातार मिल रहे निर्देशन पर ये कार्यवाहिया की है.. इस बार  पुलिस के हाथ कुछ बेशकीमती मशीनरी उपकरण लगे है, बताया जा रहा है की इन उपकरणों को अमेरिका से मंगवाया गया था और एक्साइज ड्यूटी अधिक होने के कारण इनका मूल्य काफी ज्यादा है, फिलहाल आरोपी के कब्जे से दस लाख के उपकरण बरामद कर लिए गए है, लेकिन पुलिस की जाँच अभी जरी है और भी चोरी के सामान मिलने की संभावना जताई जा रही है,

कौन से बेशकीमती सामान हुए है बरामद 

आरोपी के कब्जे से पुलिस ने चार नग हाफ बुस कीमत 9200 डालर, क्युमिटेटर फार क्राउड कीमत 64000 रुपये, कम्युटेटर फार एक्स्टीटेर कीमत 28000 रुपये, मोटरसाइकल कीमत 30000 रुपये के सामान बरामद किये है, वही बरामद सामानों की कुल कीमत दस लाख रुपये बताई है.

उक्त मामले में पुलिस ने आरोपी बलजीत सिंह पिता छोटेलाल सिंह निवासी शिवनंदनपुर थाना विश्रामपुर को गिरफ्तार कर उसके उसके कब्जे से चोरी के सामान बरामद कर लिए है, वही विश्रामपुर पुलिस ने आरोपी के खलाफ धारा 457, 380 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है, इस बड़ी कार्यवाही में विश्रामपुर थाना प्रभारी सुनील तिवारी, मनोज सिंह, विमलेश सिंह, उमेश सिंह, रघुवंश सिंह, अविनाश सिंह, विवेक पाण्डेय, अखिलेश पाण्डेय, ताराचन्द यादव, हरिशंकर सिंह, जय प्रकाश तिवारी, दीपक दुबे, लालमन राजवाड़े सक्रीय रहे.