सूरजपुर : नशे के सौदागर पकड़ाए… लॉकडाउन में नशीली दवाइयों का ज़खीरा लेकर घूम रहे थे

सूरजपुर। मंगलवार को बसदेई चौकी प्रभारी सुनील सिंह को मुखबीर से सूचना मिली कि भैयाथान तरफ से ग्राम सिरसी के दो व्यक्ति नशीली दवाई बिक्री करने के लिए मोटरसायकल से ग्राम सिरसी की ओर आ रहे है। चौकी प्रभारी ने मामले की सम्पूर्ण हालात से पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा को अवगत कराया। जिस पर उन्होंने सावधानी बरतते हुए घेराबंदी कर पकड़ने के निर्देश दिए।

नगर पुलिस अधीक्षक जे.पी.भारतेन्दु के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी पुलिस टीम के साथ ग्राम सिरसी बाजार के पास घेराबंदी कर मुखबीर के बताए हुलिया के दो व्यक्ति मोटरसायकल क्रमांक सीजी-15-सी.आर.-4365 में आ रहे थे। जिन्हे रोकवाकर पूछताछ करने पर अपना नाम दीपक अगरिया एवं कन्हैया राम देवांगन बताए जिस पर धारा 21बी एन.डी.पी.एस. एक्ट की विधिवत् कार्यवाही करते हुए आरोपी दीपक अगरिया पिता हीरालाल अगरिया उम्र 37 वर्ष एवं कन्हैया देवांगन पिता स्व. लालसाय उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम सिरसी के कब्जे से स्पास्मो फेरोएक्वोन प्लस कैप्सूल 40 नग, फेवियोन प्लस कैप्सूल 40 नग, एलफास्फीओ कैप्सूल 30 नग, एएलपी ई-टू 15 नग कैप्सूल, वन रिएक्स सिरफ 01 नग, एवील 10 एमएल इन्जेशक्न 15 नग, रेक्सोजेसिक इन्जेक्शन 05 नग जप्ती किया गया जिसकी बाजारू कीमत करीब 50 हजार रुपए है।

मामले में अपराध क्रमांक 197/21 धारा 21बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए दोनों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि नशीली दवाइयों को मध्यप्रदेश के माड़ा से कम कीमत पर लाकर 5 से 10 गुना अधिक दर पर नशेड़ी प्रवृत्ति के लोगों को बेचते थे।

इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी बसदेई सुनील सिंह, प्रधान आरक्षक राहुल गुप्ता, आरक्षक इसित बेहरा, जितेन्द्र पटेल, प्रदीप पटेल, प्रदीप साहू व बृजकिशोर ध्रुव सक्रिय रहे।