Big Breaking : प्रदेश में मिले कोरोना पॉजिटिव 14 नए केस.. इन दो जिलों से सामने आए हैं नए केस..

रायपुर. छत्तीसगढ़ में 14 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 57 हो गई है. साथ ही एक्टीव मरीजों की संख्या 21 हो गई है. जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में कोरोना के 14 नए केस सामने आये हैं. दुर्ग और कवर्धा में कोरोना के 14 मरीज मिले हैं. दुर्ग में 8 और कवर्धा में 6 केस मिलने की जानकारी मिल रही है. इस खबर की पुष्टि आंसर बंधन ने की है.

जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी ने डॉक्टर गंभीर सिंह ठाकुर बताया कि देर शाम 7:00 बजे के बाद एम्स रायपुर से आने वाली रिपोर्ट में दुर्ग जिले में 8 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. यह सभी मरीज बाहर से आने वाले लोग हैं. यह सभी पॉजिटिव मरीज बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों से संबंधित हैं. यह सभी मजदूर एवं ड्राइवर श्रेणी से प्रतिनिधित्व करते हैं. पॉजिटिव पाए गए सभी मरीजों 1 मई को जिले की सीमाओं में प्रवेश किया था. जिन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर एवं आइसोलेशन स्थल पर पूर्व से ही रखा गया है.