सूरजपुर : 04 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद.. फैसेलिटी क्वारेंटीन सेंटर लाईवलीहुड हास्टल पर्री कंटेन्मेंट सेंटर घोषित…

सूरजपुर. कलेक्टर रणबीर शर्मा के आदेष पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा विकासखण्ड सूरजपुर के फैसेलिटी क्वारेंटिन सेंटर 25 बिस्तरीय लाईवलीहुड हाॅस्टल तीसरे भवन पर्री में रखे गये प्रवासियों में से 04 व्यक्ति 22 जून 2020 को कोविड-19 के धनात्मक पाये जाने के कारण फैसेलिटी क्वारेंटीन सेंटर लाईवलीहुड हाॅस्टल तीसरे भवन पर्री को कंटेन्मेंट सेंटर घोषित कर दिया गया है.

उक्त कन्टेनमेंट सेंटर के लिए अमृता सिंह, नायब तहसीलदार सूरजपुर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. अमृता सिंह अपने मार्गदर्षन में कंटेन्टमेंट सेंटर की निगरानी हेतु 24 घंटे सातो दिन राजस्व विभाग, पुलिस विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से समन्वय स्थापित कर शासन द्वारा निर्धारित एस.ओ.पी. का पालन कराना सुनिश्चित करेंगी. उक्त कन्टेन्मेंट सेंटर में फिजिकल एवं सोशल डिस्टेंसिग तथा मास्क का उपयोग अनिवार्य होगा.

अमृता सिंह के मार्गदर्षन में षिफटवाईज कार्य करने के लिए सहायक के रूप में रामज्ञान सिंह, अधीक्षक, पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास, सूरजपुर, अनुज सिन्हा, पटवारी उप तहसील पिलखा, अमित सिन्हा, पटवारी उप तहसील पिलखा को नियुक्त किया गया हैं.