पिता ने कहा आत्महत्या नहीं मेरी पुत्री की हुई है हत्या

विवाहिता के फांसी लगाने के मामले में मायके पक्ष वालों ने लगाया आरोप

मायके पक्ष वालों ने लगाया आरोप, शरीर पर मिले हैं चोट के निशान 

अम्बिकापुर

नगर के मोमिनपुरा में मंगलवार को एक विवाहिता द्वारा फांसी लगाने के मामले में आज उसके पोस्टमार्टम के दौरान मायके पक्ष वालों ने आरोप लगाया है कि उनकी पुत्री ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उसकी हत्या गला दबाकर की गई है। परिजनों का आरोप है कि साक्ष्य छिपाने के लिये गला दबाने के बाद उसे फांसी पर लटका दिया गया है। विवाहिता के शरीर में चोट के निशान भी मिले हैं। जो कई सवालों को जन्म दे रहे हैं।

जानकारी के अनुसार मंगलवार को मोमिनपुरा निवासी सोनिया बीवी पति इस्माइल अंसारी उम्र 22 वर्ष का शव घर में फांसी पर लटका हुआ मिला। घटना के आज दूसरे दिन शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा था। इस दौरान विवाहिता के पिता अफगानी अंसारी ने ससुराल पक्ष पर कई आरोप लगाये। विवाहिता के पिता का कहना था कि उसने 2014 में अपनी पुत्री की शादी की थी। साल भर के बाद उसके पति के द्वारा मारपीट करने व मायके से पैसे मंगवाने की शिकायत आने लगी थी। एक माह पहले पति द्वारा जमकर मारपीट करने के बाद सोनिया अपने मायके पहुंची थी। पिता का कहना है कि 28 अगस्त को साहपुर में समाज के लोगों के बीच पंचायत की गई थी, जिसमें इस्माइल अंसारी ने मारपीट नहीं करने की बात कहकर समझौता किया था। इसके बाद से विवाहिता  मायके में ही थी। एक सप्ताह पहले इस्माइल का फोन आया कि तैयार रहो मैं तुम्हे लेने आ रहा हॅू। विवाहिता को मायके से लाने के बाद 3 अक्टूबर को विवाहिता ने फोन करके अपने परिजनों को बताया कि उसके पति द्वारा पुनरू मारपीट की जा रही है। दूसरे दिन 4 अक्टूबर को मायके वालों को पता चला कि उसकी पुत्री ने फांसी लगा ली है। घटना के आज दूसरे दिन मायके पक्ष के लोग मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे। शव के पोस्टमार्टम के दौरान यह आरोप मायके पक्ष वालों ने लगाया है। आज पंचनामा के दौरान नायब तहसीलदार टीआर भगत भी मौजूद थे।