उफ़नती नदी के बीच में अचानक बंद हो गया स्टीमर… नदी के तेज बहाव में लगा बहने.. फ़िर टूटे पूल के सहारे ऐसे बची जान..

सूरजपुर..(पारसनाथ सिंह).. बीते कुछ दिनों में बारिश ने प्रदेश के कई हिस्सों पर कहर बरपाया.. जिससे नदी-नाले उफान पर हैं.. कई जिलों से अप्रिय घटनाओं की ख़बरें आई.. किसी का मकान ढह गया, तो किसी की जान चली गई.. बावजूद इसके कई लोगों को उफनती नदी में ख़राब स्टीमर से नदी पार कराया जा रहा है.. और ऐसे में आज नदी के मजधार में एक बड़ा हादसा होते होते टल गया..

जानकारी के मुताबिक सूरजपुर जिले के प्रतापपुर ब्लाक में पड़ने वाला महानदी भारी बारिश की वजह से लबालब भरा हुआ.. जिसमे लोगों के आवागमन के लिए प्रशासन द्वारा एक स्टीमर की व्यवस्था की गई है.. जिसका संचालन होमगार्ड के जवानो द्वारा किया आता है.. लेकिन बताया जा रहा है की स्टीमर का मशीन पिछले कुछ दिनों से बीच-बीच में खराब हो जाता है.. जिससे लोगों को नदी पार जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है…

इसी क्रम में आज दोपहर करीब 3 बजे नदी में एक बड़ा हादसा होते होते टल गया.. दरअसल स्टीमर से आज कुछ लोगों को नदी पार कराया जा रहा था.. लेकिन नदी के बीच में पहुँचने के बाद स्टीमर का मशीन अचानक बंद हो गया.. और स्टीमर नदी के प्रवाह के साथ बहने लगी.. इस दौरान स्टीमर बहते हुए टूटे हुए के पास पहुँच गया.. जहाँ से नियंत्रण में आया और लोगों ने राहत की साँस ली…

इस सम्बन्ध में हमने प्रतापपुर एसडीएम सीएस पैकरा से बात की तो उन्होंने बताया की स्टीमर का मशीन अभी हाल ही में बदला गया है.. फिर भी अगर ऐसी बात है तो तत्काल जानकारी लेकर रिपेयर कराया जायेगा..