बिना मास्क घर से निकलने वालों पर शख़्त प्रशासन.. 1.48 लाख का कटा चालान!

सुकमा. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. प्रदेश में कोरोना के चलते हालात बेकाबू होते जा रहे हैं.. और कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर लॉकडाउन का पालन कराने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन सख्त हो गया है.

पुलिस बिना मास्क या फेस कवर लगाए बाहर निकलने वालों पर जुर्माने की कार्रवाई कर रही है. कार्रवाई के दौरान जिले भर में 1,48,000 रुपए का चालान काटा गया है.

कलेक्टर चंदन कुमार व एसपी शलभ सिन्हा के निर्देश पर डीएसपी ट्रैफिक अनिल विश्वकर्मा व एसडीओपी प्रतीक चतुर्वेदी के नेतृत्व में जिले भर में चालानी कार्रवाई की गई है.

इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलने व लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की समझाईश दी गई है.