सामाजिक कार्यकर्ता ममता शर्मा का बेटा कोकीन के साथ गिरफ्तार, एक महिला भी पकड़ाई

रायपुर। पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार यादव द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को नशे का काला कारोबार करने वाले लोगों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में मुखबीर लगाकर लगातार पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर नशे का कारोबार करने वाले कारोबारियों के संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है।

इसी कड़ी में सूचना मिली कि राजेन्द्र नगर बजाज कॉलोनी निवासी हर्षवर्धन शर्मा द्वारा कोकीन का व्यापार किया जाता है। सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा गंभीरता से लेते हुए आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने के निर्देश देते हुए नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक अंकिता शर्मा के मार्गदर्शन में प्रभारी साइबर सेल, थाना प्रभारी डीडी नगर एवम थाना प्रभारी न्यू राजेंद्र नगर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा आरोपी को चिन्हांकित कर पकड़ा गया तथा उसकी वाहन की तलाशी लेने पर उसके वाहन में कोकिन रखा होना पाया गया। टीम द्वारा कोकिन के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपनी महिला साथी भिलाई निवासी लखप्रीत कौर के साथ मिलकर कोकिन का अवैध रूप से व्यापार करना बताया गया।

टीम द्वारा भिलाई जाकर उक्त महिला की पतासाजी किया गया। परंतु महिला को इस बात की भनक लग चुकी थी और वह फरार होने लगी। जिस पर टीम द्वारा उसका पीछा करते हुए लखप्रीत कौर को न्यू राजेन्द्र नगर रिंग रोड रायपुर से पकड़ा गया तथा उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से भी MDMA बरामद किया गया।

दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 309/20 धारा 22 बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपियों के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया। नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों के विरूद्ध रायपुर पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा। गौरतलब है कि आरोपी हर्षवर्धन शर्मा सामाजिक कार्यकर्ता ममता शर्मा का बेटा है।

गिरफ़्तार आरोपी-

  1. हर्षवर्धन शर्मा पिता संजय शर्मा, उम्र 25 साल, निवासी बजाज कॉलोनी राजेंद्र नगर रायपुर।
  2. लखप्रीत कौर पिता जिग सिंग, उम्र 34 साल, निवासी शांति नगर भिलाई दुर्ग।