अम्बिकापुर। सरगुज़ा में कोरोना संक्रमण अब बैकफुट पर आ गया है। अब कुल एक्टिव केस 570 बचे हैं। शुक्रवार को 24 नए कोरोना केस सामने आए। वहीं 100 लोग कोरोना से रिकवर्ड हुए। पिछले दो महीने में पहली बार एक दिन में 30 से कम कोरोना केस सामने आए हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को अम्बिकापुर से 12, बतौली 2, लखनपुर 1, लुंड्रा 4, मैनपाट 4, सीतापुर 9 और उदयपुर से 1 केस मिले। जिलेभर से अब तक 32467 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 31675 रिकवर्ड हो चुके हैं। कुल मौतों को संख्या 246 है।
अब तक अम्बिकापुर ब्लॉक से 19783, बतौली 1417, लखनपुर 2535, लुंड्रा 2585, मैनपाट 1783, उदयपुर 1492, सीतापुर से 2872 केस दर्ज किए गए हैं।
ग़ौरतलब है कि सरगुज़ा में तेजी से कोरोना संक्रमण की दर में कमी आई है। स्वास्थ्य विभाग जिले को कोरोना मुक्त बनाने के लिए लगातार वैक्सीनेशन और टेस्टिंग कर रही है। जिसका अब सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहा है। हर दिन नए मरीजों की संख्या घट रही है।