स्नेहालय फाउंडेशन द्वारा सावन पर्व कार्यक्रम का किया गया आयोजन…

[highlight color=”green”]अम्बिकापुर[/highlight] 

गत 2 जुलाई को स्थानीय वाटर पार्क में स्नेहालय फाउण्डेशन के द्वारा सावन के महिने की खुशियों को नगर के विभिन्न संस्थाओं से जुड़ी महिलाओं के साथ सावन पर्व कार्यक्रम का आयोजन कर मनाया गया। इस अवसर पर हल्की बारिस के बीच खुशी से सराबोर महिलाओं ने सारी बातों को भूल कर केवल मस्ती करते हुए, सावन के महिने में बचपन के दिनों को याद किया कि कैसे राखी की तैयारी, झूले और मेहंदी की तैयारी तथा विभिन्न खेल खेले जाते थे। इस दौरान महिलाएं दो ड्रेस कोड में आयी एक ग्रुप लाल और दूसरा हरा दोनों ग्रुपों में वाटर पार्क के मैदान में हल्की बारिस के बीच विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती फुलेश्वरी सिंह तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती मंजूषा भगत एवं शकुंतला पाण्डेय रही, कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका का निर्वहन श्रीमती मंगला असावा ने किया। स्नेहालय फाउण्डेशन द्वारा महिलाओं के लिये आयोजित विभिन्न खेलों में विजेता अनुकृति ढाबले, सीमा सोनी, चैती अग्रवाल, मीनाक्षी जैन, अलका इंगोले, मुक्ता गुप्ता रही।

इस दौरान कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती फुलेश्वरी सिंह ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से महिलाओं में एक नई ऊर्जा का संचार होता है। घर पर रहने से या तो घर का काम या फिर बाहर में ऑफिस का काम लगातार ऐसा करने से कुछ समय के बाद ऐसा महसूस होता है कि काश फिर से अपने बचपन में लौट जाते जहां न काम की चिंता न किसी और बात की। इस कार्यक्रम ने एक बार फिर से बचपन की यादें ताजा कर दी हैं। ऐसे कार्यक्रम लगातार होने चाहिए, उन्होंने सभी महिलाओं को रक्षाबंधन पर्व की अग्रीम बधाई दी। इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मंजूषा भगत, उपाध्यक्ष शकुंतला पाण्डेय, अल्पना मिश्रा, रीता अग्रवाल, मीनाक्षी जैन, अन्तिमा सिंह, सीमा गुप्ता, अलका इंगोले, रश्मि गुप्ता, रीना गुप्ता, अंजु गुप्ता, रंजना शुक्ला, मीना गुप्ता, ज्योत्सना पालोरकर सहित काफी संख्या में महिलाएं रहीं। कार्यक्रम का संचालन तथा स्वागत स्नेहालय फाउण्डेशन की अध्यक्ष श्रीमती ममोल कोचेटा ने किया। कार्यक्रम के आयोजन को सफल बनाने में सैयद् अख्तर तथा शिवेस सिंह का विशेष योगदान रहा।