छत्तीसगढ़ में ‘पुष्पा’ फ़िल्म की तर्ज पर चंदन की लकड़ी की तस्करी… पुलिस को देख छोड़कर भागे आरोपी.. 5 लाख का माल बरामद

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर ज़िले की रतनपुर पुलिस ने ‘पुष्पा’ फिल्म की तर्ज पर हो रही चंदन की लकड़ियों की तस्करी पर कार्यवाही की है। बिलासपुर जिले के सीमावर्ती जिले गौरेला/पेन्ड्रा/मरवाही तथा कोरिया जिले में सफेद चंदन के पेड़ो की उपज होती है। आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर पारूल माथुर को मुखबिर द्वारा सफेद चंदन की पेड़ो की तस्करी के संबंध में सूचना मिली थी, की दो युवक नया बस स्टैण्ड रतनपुर में बोरियों में सफेद चंदन की लकड़ी लेकर उत्तर प्रदेश जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहे है।

पुलिस अधीक्षक के मुखबिर की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रोहित झा, एसडीओपी कोटा आशीष अरोरा के दिशा-निर्देश पर थाना प्रभारी रतनपुर हरविंदर सिंह के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक हेमंत सिंह, आरक्षक रामलाल सोनवानी, सचिन तिवारी के टीम गठित कर रेड कार्यवाही की गई। बस स्टैण्ड रतनपुर में बोरी लेकर खड़े दो अज्ञात युवक पुलिस की वाहन को देखकर भागने लगे जिनका पीछा किया गया। किन्तु संदेही युवक अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गये।

रतनपुर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर संदिग्ध युवकों द्वारा छोड़े गये बोरे को चेक किया गया। जिसमें लगभग 2-2 फीट लम्बाई के कुल 15 नग सफेद चंदन के पेड़ के कटे हुए खुशबूदार टुकड़े बरामद किया गया। जिसका तौल कराने पर कुल वजनी 100.11 किलोग्राम होना पाया गया, जप्त सफेद चंदन की लकड़ियो की कीमत लगभग 05 लाख रूपये है। रतनपुर पुलिस द्वारा सफेद चंदन की खुशबुदार लकड़ियो को संदिग्ध चोरी का तथा शासन द्वारा प्रतिबंधित लकड़ी के तस्करी के अपराध से संबंधित मसरूका होने के संदेह पर धारा- 102 जा.फौ. अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है।

सफेद चंदन की लकड़ी की कटाई एवं परिवहन भारतीय वन अधिनियम अंतर्गत प्रतिबंधित एवं दण्डनीय है, सफेद चंदन का उपयोग औषधि सौन्दर्य प्रसाधन एवं धार्मिक कार्यों में किया जाता है। छत्तीसगढ़ में चंदन दुर्लभ है, पुलिस को ऐसा अनुमान है कि अज्ञात लोगों द्वारा चोरी कर चंदन लकड़ी को उत्तरप्रदेश की ओर ले जाया जाता है।