बाड़ी से 80 लीटर महुआ शराब ज़ब्त.. दो आरोपी गिरफ़्तार

महासमुंद। एसपी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के निर्देशानुसार एव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुलकर तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस विकास कुमार पाटले के मार्गदर्शन में क्षेत्र में लगातार अवैध जुआ, शराब पर लगातार नजर रखी जा रही है एवं सतत कार्यवाही किया जा रहा है।

इसी क्रम में थाना सरायपाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम लिमऊगूडा में अवैध महुआ शराब रखने तथा बिक्री करने पर ग्राम लिमऊगुड़ा पहुचकर (1) आरोपी रूपधर चौहान पिता कन्हैया चौहान उम्र 39 साल जाति गाड़ा निवासी ग्राम लिमऊगुड़ा के घर बाड़ी से एक नीला रंग के 100 लीटर के ड्रम में हाथ भट्टी का बना अवैध महुआ शराब 50 लीटर कीमती 5000 रुपए गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर आब. एक्ट की धारा  34(2) के तहत कार्रवाई किया गया।

(2) आरोपी देव सिंह निषाद पिता अरखित निषाद उम्र 22 साल जाति केंवट ग्राम लिमऊगुड़ा के घर के बाड़ी से 03 सफेद रंग के 10 लीटर वाली जरकिन में भरा 30 लीटर हाथ भट्टी का बना महुआ शराब कीमती 3000 रुपए गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

उक्त आरोपियों के विरुद्ध थाना सरायपाली में अप० क्र०- 289/20 एवम् 290/20 धारा 34(2)आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपियों को ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया।

संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. मल्लिका तिवारी, सउनि नीलाम्बर सिंह नेताम, म०प्र०आर० 221 हेमाद्रि देवता, आर. 253 अन्तर्यामी रौतिया आर. 249 चंद्रमणी यादव, आर. 438 टीकाराम नायक का विशेष योगदान रहा।