अधिकारियों के साथ प्रयास के बच्चों ने देखी “सचिन-ए बिलियन ड्रीम्स “

वरिष्ठ आईएएस, आईपीएस और आईएफएस अधिकारियों को साथ पाकर छात्राएं हुईं उत्साहित

रायपुर  प्रयास विद्यालय की छात्राओं के लिए आज कुछ खास था. वो सुबह से ही एक प्रेरणादायी फिल्म देखने जाने को लेकर उत्साहित थीं. वो भी उन लोगों के साथ जो शासन और प्रशासन के प्रमुख लोग हैं. जी हाँ, प्रयास विद्यालय की इन बच्चियों ने शनिवार शाम प्रदेश के वरिष्ठ आईएएस,आईपीएस और आईएफएस अधिकारियों के साथ हरफनमौला क्रिकेट खिलाड़ी और भारत रत्न सचिन तेन्दुलकर के जीवन पर आधारित फिल्म सचिन – ए बिलियन ड्रिम्स देखी. स्थानीय मल्टीप्लैक्स में किए गए विशेष फिल्म प्रदर्शन के दौरान प्रयास विद्यालय की बच्चियों की मुलाकात प्रदेश के प्रमुख प्रशासनिक अधिकारियों से हुई. उन्होंने भी इन बच्चों का उत्साहवर्धन किया.

फिल्म में सचिन तेन्दुलकर के क्रिकेट की दुनिया में पदार्पण के पहले के संघर्ष और 24 वर्षों तक  के खेल सफर की बुलंदियों से लेकर उतार चढ़ाव भरे जीवन को बेहतर ढंग से दर्शाया गया है. उल्लेखनीय है कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की प्रतिभावान छात्र – छात्राओं को प्रयास आवासीय विद्यालय में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयारी कराई जाती है. इनमें ऐसे बच्चे भी शामिल हैं जिन्होंने नक्सल हमलों में अपने माता- पिता को भी खो दिया है. प्रदेश के विभिन्न जिलों में प्रयास विद्यालयों में सैकड़ों विद्यार्थियों को बेहतर ढ़ंग से तैयारी कराई जा रही है. इसके परिणामस्वरूप कई बच्चों ने अखिल भारतीय स्तर की मेडिकल और इंजीनियरिंग की प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल की है. इस वर्ष भी प्रदेश के 21 बच्चों ने आईआईटी में जगह बनाई है.