व्हाट्सएप्प पर कोरोना वायरस की दवा बेचना सरपंच को पड़ा महंगा.. पुलिस ने किया गिरफ़्तार.. बनवाया था ये पोस्टर…

जांजगीर-चांपा. ज़िले में एक युवक को सोशल मीडिया में कोरोना वायरस (COVID-19) का दवाई होने का अफवाह फ़ैलाना भारी पड़ गया है. युवक पेशे से सरपंच है. हालांकि सोशल मीडिया में वायरल पोस्ट और फोटो देखने के बाद पुलिस ने सरपंच को गिरफ़्तार कर लिया है.. और थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है.

जानकारी के अनुसार पामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम भैंसों का युवा सरपंच आकाश सिंह सोशल मीडिया, व्हाट्सएप्प में कोरोना वायरस संबंधी दवा बनाने का दावा कर रहा था. यही नहीं सरपंच ने बाकायदा बैनर पोस्टर वाला फ़ोटो भी तैयार करवा लिया था. जिसमे लिखा है..’ग्राम पंचायत भैंसों, कोरोना वायरस का 100% शुद्ध दवाई मिलता है. संपर्क करें’

वहीं जब सोशल मीडिया में वायरल हो रही इस अफ़वाह की बात पुलिस को पता चली तो. पामगढ़ पुलिस ने आरोपी सरपंच को तत्काल गिरफ़्तार कर लिया.. और अफ़वाह फ़ैलाने के मामले में धारा 188 भादवि व महामारी अधिनियम की धारा 3 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है.