सरपंच ने की आत्महत्या.. सुसाइड नोट में पूर्व सरपंच, सचिव व रोजगार सहायक पर लगाए ये गंभीर आरोप

दुर्ग. जिले में एक सरपंच द्वारा खुदकुशी करने का मामला सामने आया है. घटना पाटन क्षेत्र के ग्राम अमेरी की है. जहां के सरपंच आशीष चन्द्राकर ने आत्महत्या कर ली है. वहीं घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. जिसमें पूर्व सरपंच, सचिव व रोजगार सहायक पर भ्रष्टाचार से संबंधित आरोप लगाए हैं. फ़िलहाल सूचना के बाद पुलिस मामले की तफ़्तीश में जुट गई है.

सुसाइड नोट में सरपंच ने पूर्व सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया है. मृतक ने अपने दोस्तों को व्हाट्सएप्प पर मेसेज किया है. सुसाइट नोट में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से पूर्व सरपंच के कार्यो की जांच कराने की मांग की है.

इस घटना के बाद इलाक़े में चर्चाओं का बाजार गर्म है. इधर पाटन पुलिस सुसाइड नोट मिलने के बाद मामले की सूक्ष्मता से जांच कर रही है.