सरगुज़ा : डबल मर्डर का खुलासा… पैरावट में मिली थी युवक-युवती की लाश… वारदात को अंजाम देने में नाबालिग भी था शामिल

अम्बिकापुर। सरगुज़ा जिले के बतौली थाना क्षेत्र में 26 फ़रवरी को डबल मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया था। वहीं मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 302, 201 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर जांच में जुटी हुई थी। इसी दौरान बतौली पुलिस ने डबल मर्डर के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल 26 फ़रवरी को बतौली थाना क्षेत्र अंतर्गत सुवारपारा में खेत के पैरावट में एक युवक और नाबालिग युवती का शव बरामद किया था। इस सनसनीखेज मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम सहित डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक एक्सपर्ट भी मौके पर पहुंच गए थे। घटना की बारीकी से जांच पड़ताल करने पर प्रथम दृष्टया हत्या का मामला माना गया था। वहीं मृतकों की पहचान दिलीप पैकरा उम्र 21 वर्ष सहित 17 वर्षीय युवती के रूप में की गई थी।

ये था मामला

Big Breaking : सरगुज़ा में डबल मर्डर…. पैरावट में युवक-युवती की लाश मिली… FSL, डॉग स्क्वायड मौक़े पर रवाना

मामले को गंभीरता से लेते हुए उच्च अधिकारियों के निर्देश पर बतौली थाना प्रभारी सुनील केरकेट्टा द्वारा गांव का ही एक अपचारी बालक सहित संतलाल (25 वर्ष) को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपराध करना स्वीकार किया है। पूछताछ में मर्डर की वजह आपसी विवाद बताया गया। दोनो आरोपी अपचारी बालक सहित संतलाल उर्फ गट्टू को न्यायिक रिमांड से जेल दाखिल किया गया।

इस कार्रवाई में बतौली थाना प्रभारी सुनील केरकेट्टा, सहायक उप निरीक्षक क्लेमेंट तिर्की, आरक्षक सैनाथ, पंकज लकड़ा, संजय क्रिकेटर, राजेश खलखो, बंदे राम क्रिकेटर एवं साइबर सेल के सहायक उपनिरीक्षक सरफराज खान व इनकी टीम की विशेष भूमिका रही।