चैत्र नवरात्रि में लगने वाला रामगढ़ मेला हुआ रद्द.

अम्बिकापुर. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के उद्देश्य से रामगढ़ मेला को रद्द करने का निर्णय लिया गया है. नवरात्रि में आयोजित मेला में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते है जिसे ध्यान में रखकर यह निर्णय लिया गया है.

उदयपुर तहसील में गुरुवार को हुए बैठक में बताया गया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के उद्देश्य से उच्च कार्यालयों से प्राप्त निर्देशानुसार रामगढ़ मेला को रद्द करने का निर्णय लिया गया है. इस बात की सूचना आम लोगों तक पहुंचाने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों को जिम्मेदारी दी गई है.

इस बैठक में मेला स्थल पर बेरिकेटिंग कर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने तथा मेला स्थल पर लगाये जा चुके झूला व होटलों को तत्काल खाली कराने का निर्णय लिया गया है. साथ ही मेला समिति को इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए है.