मजदूरों के पलायन, धान बारिश में भीगकर खराब होने, नान द्वारा चना गुड़ की सप्लाई का मामला गूंजेगा, बजट अनुदान मांगों पर चर्चा का अंतिम दिन

रायपुर। आज छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र का 9वाँ दिन है। प्रश्नकाल हंगामेदार रहने के आसार है। आज प्रश्नकाल में मजदूरों के पलायन, धान के बारिश में भीगकर खराब होने, नान द्वारा चना गुड़ की सप्लाई का मामला गूंजेगा।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मानव अधिकार आयोग का वार्षिक प्रतिवेदन वर्ष 2018-19 पटल पर रखेंगे। मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड का वार्षिक प्रतिवेदन वर्ष 2020-21 पटल पर रखेंगे।

ध्यानाकर्षण में बीजेपी विधायक ननकीराम कंवर न्यायिक दंडाधिकारी कोरबा के दांडिक प्रकरण में पारित आदेश का पालन नहीं किए जाने की वह गृह मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे।

कांग्रेस विधायक गुलाब कमरों मनरेगा के तहत वन मंडल मरवाही द्वारा पुलिया एवं स्टाफ डेम निर्माण कार्य में अनियमितता का मामला उठाएंगे।

वहीं बजट अनुदान मांगों पर चर्चा का आज अंतिम दिन होगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव के विभागों की अनुदान मांगों पर होगी चर्चा।