छत्तीसगढ़ में कोरोना के एक्टिव मरीजों को संख्या 44 हुई, जानें कल कितने नए संक्रमित मिले

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना की चौथी लहर का खतरा मंडरा रहा है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण बीते कई महीनों से लगातार कम देखने को मिल रही थी। लेकिन अब धीरे-धीरे कोरोना केसों की संख्या बढ़ती जा रही है। अभी छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या 44 हो गई है।

सोमवार को प्रदेश में 4 हज़ार 666 सैंपलो का टेस्ट किया गया। जिसमें सिर्फ 9 संक्रमित मरीज मिले हैं। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 44 हो गई है। छत्तीसगढ़ में 14 जिले ऐसे हैं जहां एक भी एक्टिव मरीज नहीं हैं। प्रदेश में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज रायपुर में 15 हैं। इसके अलावा दुर्ग में 9 एक्टिव मरीज है।