छत्तीसगढ़: आंगनबाड़ी केंद्र, 6वीं से 12वीं तक स्कूल खुलेंगे, कलेक्टर ने जारी किया आदेश!

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अब स्कूल खुलेंगे। इस संबंध में कलेक्टर सौरभ कुमार ने आदेश जारी कर दिया है। इस आदेश के मुताबिक अब रायपुर में आंगनबाड़ी केंद्र भी खोले जाएंगे। इनके साथ छठवीं से 12वीं तक के स्कूल भी शुरू किए जाएंगे। पहली से पांचवी तक की कक्षाओं को लेकर फिलहाल कोई निर्देश जारी नहीं किया गया। इसलिए यह कक्षाएं नहीं लगेंगी। फिलहाल इन कक्षाओं के बच्चों की क्लास ऑनलाइन चल रही हैं।

करीब 1 महीने पहले कोरोना के बढ़े मामलों की वजह से रायपुर में स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया था। कलेक्टर ने शहर में नाइट कर्फ्यू भी लगाया था। हालांकि अब नाइट कर्फ्यू भी खत्म कर दिया गया है। स्कूलों में स्टूडेंट्स की क्षमता को लेकर कहा गया है कि पूरी क्षमता यानी कि जितने बच्चे हैं सभी स्कूल आ सकेंगे। हालांकि शालाओं में कोरोना गाइड लाइन का पालन करना होगा।

आदेश

screenshot 2022 02 11 22 32 27 53 e2d5b3f32b79de1d45acd1fad96fbb0f6846479707045961852