CG News: अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर पंचायत शिक्षकों की विधवाओं का प्रदर्शन जारी, मुंडन करवाकर कर रही विरोध…

रायपुर…अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर पंचायत शिक्षकों की विधवाओं ने आज मुंडन करवाकर कर राज्यसरकार के खिलाफ विरोध दर्ज किया। अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर लंबे समय से ये महिलाए प्रदर्शन कर रही हैं। इनके प्रदर्शन को आज 133 दिन पुरे हो चुके हैं। बूढ़ातालाब स्थित धरना स्थल प्रदर्शन किया गया हैं। महिलाओ ने कहा कि हम बीते 20 अक्टूबर से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे है, और जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती हम ऐसे ही प्रदर्शन करते रहेंगे। देखें वीडियो –

बता दें कि, दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकंपा संघ अपनी 1 सूत्रीय मांग को लेकर 20 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। प्रदर्शनकारी महिलाएं अपनी मांग को लेकर सरकार को जगाने के लिए कई तरह के हथकंडे अपना चुकी हैं।बावजूद इसके सरकार ने अब तक इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की हैं।

अब इन विधवा महिलाओं की आंखों में गुस्सा भी दिखाई पड़ रहा हैं। इन महिलाओ का कहना हैं कि, हम जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती, तब तक हम दिवंगत पंचायत शिक्षक की विधवा और उनके परिजन अब आर पार की लड़ाई लड़ेंगे।