रायपुर. 1 मार्च से छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र की शुरुआत होने जा रही है। भूपेश सरकार अपने कार्यकाल का अंतिम बजट पेश करेगी। चुनाव से पहले ये विधानसभा का अंतिम सत्र होगा। बता दें कि होली त्यौहार के पहले 6 मार्च को छत्तीसगढ़ का बजट सरकार पेश करेगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 12:30 बजे बजट पेश करेंगे। माना जा रहा है कि ये बजट चुनावी लोकलुभावन होगा। उन हर वर्ग की निगाहें इस बजट पर टिकी है, जिन वर्गों के लिए सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में वादा किया था। बता दें कि 1 मार्च से 24 मार्च तक बजट सत्र चलेगा। सत्र में कुल 14 बैठकें होंगी। इस बार का बजट कई मायनों में अहम माना जा रहा है। छत्तीसगढ़ विधानसभा में राज्यपाल का अभिभाषण होगा औऱ वित्त मंत्री के तौर पर मुख्यमंत्री बजट पेश करेंगे।
विधानसभा सत्र के लिए विपक्ष भी अपनी तैयारी कर रहा है। भारतीय जनता पार्टी आज सरकार को घेरने रणनीति बनाने बड़ी बैठक करने जा रही है। पार्टी ने विधायक दल की बैठक बुलाई है। बता दें कि 15 मार्च को भाजपा विधानसभा का घेराव करेगी। 16 लाख गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना नही मिलने का मुद्दा भाजपा उठाएगी। कानून व्यवस्था का मुद्दा भी सदन में गूंजेगा। विधानसभा के बजट सत्र को लेकर बीजेपी नेता केदार कश्यप ने कहा, हम चाहते हैं कि विधानसभा की सिटिंग पूरी हो। कांग्रेस हमेशा समय से पहले सत्र को समाप्त करवाती हैं। मुद्दों से बचना चाहती हैं। हमारे सभी विधायक सक्षम हैं, सभी मुद्दों को अच्छे से उठाते हैं।