आफ़त की बारिश, दूसरी ओर कोरोना संक्रमण… अब डेंगू की दहशत.. नक्सल मोर्चे पर तैनात 11 जवान को डेंगू

सुकमा। एक तरफ़ बस्तर क्षेत्र में बारिश ने तबाही मचाया हुआ है, दूसरी तरफ़ कोरोना संक्रमण। इसी बीच सुकमा में डेंगू की बीमारी ने भी अपने पैर पसार लिए हैं। जिससे नक्सल मोर्चे पर तैनात जवान परेशान हैं।

जानकारी के मुताबिक़ नक्सल मोर्चे पर तैनात 11 जवान डेंगू से पीड़ित हो गए हैं। सभी जवान भेज्जी थाना क्षेत्र के एलाडमडगू कैम्प में पदस्थ है। सभी डेंगू पीड़ित जवानों को इलाज़ के लिए जिला अस्पताल लाया गया है।

इसे भी पढ़ें-

भारी बारिश से टापू बना छत्तीसगढ़ का ये इलाका… SDRF की टीम ने बाढ़ में फंसे 5 लोगों रेस्क्यू कर निकाला.. 2 छोटी बच्चियां भी शामिल