दोपहिया वाहन चालकों व सवारों से हेलमेट लगाने की अपील

रायगढ

परिवहन विभाग ने दोपहिया वाहन चालकों एवं पीछे बैठे सवारों से हेलमेट पहनने की अपील की है। परिवहन विभाग द्वारा जारी पत्र में इस बात का उल्लेख किया गया है कि सडक दुर्घटनाओं से होने वाली मौत का मुख्य कारण सिर में लगने वाली संघातिक चोट होती है। इससे बचाव के लिए हेलमेट का उपयोग जरूरी है। परिवहन विभाग ने दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने की समझाईश देने के निर्देश समस्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारियों को दिया है। इसके लिए जिला स्तर पर जन जागरण अभियान संचालित करने के साथ ही समाचार पत्र एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के माध्यम से हेलमेट की अनिवार्यता का व्यापक प्रचार-प्रसार भी कराने को कहा है। दोपहिया वाहन चालक एवं सवार अनिवार्य रूप से हेलमेट लगाए यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारियों को सौंपी गई है। प्रचार-प्रसार एवं समझाईश का अभियान एक सप्ताह तक संचालित करने के बाद भी हेलमेट का उपयोग न करने वालों पर दण्डात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए गए है। अपर मुख्य सचिव ने गृह एवं परिवहन विभाग ने कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्रीय परिवहन अधिकारियों को भेजे अपने पत्र में लिखा है कि केन्द्र एवं रा य शासन द्वारा बढती हुई सडक दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों पर वृध्दिा से चिंता व्यक्त की गई है। सडक दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त उपाय का निर्देश शासन द्वारा दिया गया है। उन्होंने लिखा है कि सर्वेक्षण के अनुसार सडक दुर्घटना में दोपहिया वाहन चालक एवं पीछे बैठे सवारी की मृत्यु सिर में लगने वाली चोट के कारण लगातार बढ रही है।