सूरजपुर : लॉकडाउन में भी नशे का जाल फैलाने की तैयारी… नए थाना प्रभारी ने कमान संभालते ही की कार्रवाई… लाखों का कफ़ सिरप बरामद

सूरजपुर। नशीली दवाओं के जरिये युवा पीढ़ी को बर्बाद करने की कोशिश करने वाले एक आरोपी को सूरजपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नशा का काला कारोबार करने वाले लोगों के विरूद्व पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

सोमवार को सूरजपुर थाना प्रभारी को मुखबीर से सूचना मिली कि मस्जिद मोहल्ला सूरजपुर का सुहैल खान सरनापारा बाईपास रोड़ के पास खड़ा होकर नशीली कफ सिरप बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। जिसकी सूचना से पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा को अवगत कराए जाने पर उन्होंने थाना प्रभारी को सतर्कता बरतते हुए घेराबंदी लगाकर पकड़ने के निर्देश दिए।

थाना सूरजपुर की पुलिस टीम सरनापारा बाईपास रोड़ पर जैसे ही पहुंची, वैसे ही सुहैल पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिसके कब्जे से फेन्सीरेक्स कफ सिरप 100 नग एवं विनसिरेक्स कफ सिरप 80 नग कुल 180 नग नशीली कफ सिरप जप्त किया गया है। जिसकी बाजारू कीमत 96 हजार रूपये है। प्रकरण में अपराध क्रमांक 245/21 धारा 21सी एनडीपीएस एक्ट के तहत् कार्यवाही करते हुए आरोपी सुहैल खान पिता मोहम्मद अशराफल खान उम्र 20 वर्ष निवासी मस्जिद मोहल्ला सूरजपुर को विधिवत् गिरफ्तार किया गया।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर धर्मानंद शुक्ला, एसआई रश्मि सिंह, एएसआई गजपति मिर्रे, प्रधान आरक्षक अदीप प्रताप सिंह, तालिब खान, आरक्षक रामकुमार नायक व लक्ष्मी नारायण मिर्रे सक्रिय रहे।