अम्बिकापुर : पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान… ट्रैफिक नियमों का पालन करने दे रहे समझाइश.. तेज आवाज वाले वाहनों की जांच

अम्बिकापुर। अम्बिकापुर में सड़क सुरक्षा माह के बाद अब लोगो को यातायात के नियमों का पालन कराने सरगुजा पुलिस के द्वारा सड़को पर लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल के नेतृत्व में शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर पुलिस द्वारा पॉइंट लगाकर वाहनो की चेकिंग की जा रही है। पुलिस द्वारा गाड़ियों की तेज आवाज के लिए साउंड लेबल मशीन द्वारा गाडियो की जांच की जा रही है।

शहर में बुलेट गाडियो से निकलने वाले तीव्र आवाज की शिकायत लगातार मिलने के बाद शुक्रवार रात जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल खुद कार्यवाही करने सड़को पर नजर आए। जिसमे दो दर्जन बुलेट वाहनो का आवाज साउंड लेबल मशीन से चेक कर सभी गाडियो के सायलेंसर निकलवाकर नए सायलेंसर लागये गए।

वही पुलिस की इस कार्यवाही को देख कई बुलेट चालक बच कर भागते नजर आए। इसके साथ ही यातायात पुलिस द्वारा शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर पॉइंट लगाकर बिना नम्बर व तीन सवारी चल रहे वाहनो पर कार्यवाही भी की जा रही है।