PM मोदी ने राज्यसभा में किया छ.ग. के CM का उल्लेख..!

खनिज बहुल आदिवासी क्षेत्रों के विकास के लिए मिलने लगी बड़ी धन राशि

रायपुर 

1380054 522752677795660 126(3) PM(3)प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने केन्द्र सरकार द्वारा खनिज बहुल क्षेत्रों के विकास के लिए गठित जिला खनिज न्यास (डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन) की राशि के बेहतर इस्तेमाल के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का विशेष रूप से उल्लेख किया है। श्री मोदी कल राज्यसभा में राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब दे रहे थे। श्री मोदी ने कहा-चाहे कोयला हो, आयरन हो या कोई और खनिज, हमारे देश में खनिज और खदाने ज्यादातर आदिवासी इलाकों में हैं, लेकिन वहां के लोगों को उनका लाभ नहीं मिलता था। पहली बार सरकार ने डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन बनाया और जो खदान से निकलता है, उस पर टैक्स लगाया। मुझे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री कह रहे थे कि उनके सात जिले ऐसे हैं, जहां से जो खनिज निकलता है, आपके द्वारा (प्रधानमंत्री द्वारा) डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन की योजना लागू किए जाने के कारण उन जिलों के विकास के लिए मुझे अतिरिक्त बजट की जरूरत नहीं पड़ेगी। इतनी बड़ी मात्रा में राशि उन गरीब आदिवासी लोगों और क्षेत्रों के विकास में खर्च की जा सकेगी।