नक्सलियों ने जारी किया प्रेस नोट..DRG के जवानों पर लगाए कई गम्भीर आरोप..sp ने आरोपों को बताया बेबुनियाद पढ़े पूरी खबर

बीजापुर: एक तरफ हाथरस मामले को लेकर देश भर में अशांति व्याप्त है, वहीं कुछ ग़लत सोंच रखने वाले नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी कर डीआरजी के जवानों पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. डीआरजी के जवानों पर नाबालिक बच्ची के साथ बलात्कार का आरोप लगाया है।

इतना ही नहीं बल्कि फर्जी एनकाउंटर और ग्रामीण महिलाओं के साथ मारपीट का भी आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि 19 अगस्त को 7वीं कक्षा में अध्ययनरत बोगमगुडा गांव की बच्ची के साथ DRG के जवानों ने बलात्कार किया है। और 28 सितंबर को एनकाउंटर में मारे गए माओवादी को उन्होंने गांव का छोटू नाम का व्यक्ति बताया है ।

एंटी नक्सल आपरेशन के दौरान पीडिया, अंडरी, हिडयुम, पुसनार और मेटापाल के करीब 34 ग्रामीणों के साथ पुलिस वालों के मारपीट का और CMHO डॉ. पुजारी पर कोरोना के इलाज के नाम पर मरीजों का किडनी निकालने का भी गंभीर आरोप लगाया है। वहीं SP ने कहा कि पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण नक्सली बौखलाये हुए हैं, और उनके द्वारा लगाए गए अपराध बेबुनियाद है। नक्सलियों द्वारा गांव में भ्रामक जानकारियां फैलाई जा रहीं हैं इन सारे आरोपो में कोई सच्चाई नहीं है।