सूरजपुर. कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण वैष्विक महामारी से पूरा विश्व जूझ रहा है इस महामारी को छत्तीसगढ़ में पांव पसारने से रोकने के लिए राज्य सरकार एवं सम्पूर्ण स्वास्थ्य विभाग पूरजोर तरीके लगातार प्रयासरत है। लाॅकडाउन की स्थिति में इससे प्रभावित लोगों की मदद करने के लिए प्रषासन के साथ-साथ समाज सेवी व जनप्रतिनिधि निरंतर जनहितार्थ मुख्यमंत्री के राहत कोष में दान कर रहें हैं। जिले में भी आये दिन मुख्यमंत्री राहत कोष में राषि दान कर लगातार लोगों द्वारा यथासम्भव मदद की जा रही है।
इसी कडी में इस बीमारी के प्रभावी रोकथाम हेतुआवष्यक संसाधन जुटाने एवं कारगर उपाय करने हेतु भटगाॅंव विधायक पारसनाथ राजवाडे़ द्वारा 51 हजार रूपये का चेक सूरजपुर कलेक्टर दीपक सोनी को मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करने हेतु प्रदान किया गया। इस दौरान पारसनाथ राजवाड़े ने बताया है कि यह इस संकट की घड़ी में एकजुटता ही सफलता का एकमात्र रास्ता है, इस समय जरूरतमंदो की मदद करते हुए राज्य व जिला प्रशासन के निर्देशो के पालन करना सभी नागरिकों का कर्तव्य है जिससे आप स्वयं का व अपने प्रियजनों को इस महामारी से सुरक्षित रख सकतें हैं।
श्री राजवाड़े ने आमनागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि लाॅकडाउन का पालन करते हुए अपनें घरों में सुरक्षित रहें और बिना किसी आवष्यक कार्य के घर से बाहर न निकले इसके साथ ही संकट की घड़ी में यथासंभव अपने आस-पास के लोगों की मदद को आगे आयें या जिला प्रशासन को सूचित करें जिससे उनकी सहायता की जा सकें।