रोजगार सहायक भर्ती में धांधली के आरोप..नहीं हुआ सामान्य सभा में अनुमोदन

बतौली- निलय 

जनपद पंचायत बतौली में की जा रही रोजगार सहायक की भर्ती विवादों में आ गई है.  जनपद पंचायत की अध्यक्ष शारदा पैकरा ने सरगुजा कलेक्टर को पत्र लिख कर शिकायत की है की अधिकारियों द्वारा रोजगार सहायक की नियुक्त में अनियमितता के आरोप लगाए है. जनपद अध्यक्ष ने बताया है की इस पद की भर्ती के लिए अखबार में विज्ञापन प्रकाशन की कोई भी जानकारी मुझे या सदस्यों को नहीं दी गई थी गुपचुप तरीके से विज्ञापन प्रकाशित कराया गया जिस पर कई लोगो का आरोप है की भर्ती प्रक्रिया की उन्हें जानकारी ही नहीं लगी इस वजह से वो फ़ार्म भरने से वंचित रह गए. साथ ही जमा किये गए आवेदनों में मैट व मुशी के अंक ना देकर अपने चहेतों की भर्ती का कुचक्र रचा जा रहा है..अध्यक्ष ने यह भी आरोप लगाए है की रोजगार सहायक के पद की भर्ती प्रक्रिया को सामन्य सभा व सामान्य प्रशासन से अनुमोदित भी नहीं कराया गया है. लिहाजा अध्यक्ष ने इस भर्ती में व्यापक अनियामितता होने का आरोप लगाते हुए कलेक्टर सरगुजा से दोषियों के विरुद्ध जाच कर अपराधिक प्रकरण दर्ज काराने की मांग की है.