सूरजपुर. शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अघिना सलका की मेहनती व कर्तव्यनिष्ठ व्याख्याता रीता गिरी को स्कूल में किये गए. शैक्षणिक गतिविधियों और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका के लिए शिक्षक स्वाभिमान दिवस के सम्यक प्रबोधन सम्मेलन में 8 सितंबर को जैनब पैलेस. लाल बगीचा धमतरी में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट पहल के लिए माता सावित्री फुले शिक्षा मैत्री अवार्ड दिया गया.
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सुशीला देवी वाल्मीकि (संरक्षक भारतीय दलित साहित्य अकादमी) द्वारा किया गया. विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रो. रेशमा लाकेश, डॉ.के.एस. गुरुपंच, जे.आर. सोनवानी व प्रकाश सिंह बादल मौजूद थे. शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को रुचिकर बनाने के लिए ग्रुप टीचिंग, सहयोगी टीचिंग, व्यक्तित्व विकास और प्रस्तुतिकरण के माध्यम से बच्चों को अलग-अलग कक्षा के गतिविधियों में शामिल कर बच्चो के अनुसार शिक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए बच्चो को सभी विद्यालयीन गतिविधियों में हिस्सेदारी लेने में रीता गिरी प्रेरित करती है. इनके द्वारा हमेशा टीचिंग के साथ-साथ छात्रों को स्वानुशासित रहकर जीवन की चुनौतियों का सामना करने और शिक्षा को व्यावहारिक जीवन से जोड़ने व सांस्कृतिक कार्यक्रमो में बच्चों को हिस्सेदारी दिया जाता है. जिससे बच्चे भविष्य में चरित्रवान, मानवीय मूल्यों से युक्त नागरिक बन कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें और सकारात्मक दृष्टिकोण रखें.