खाद्य मंत्री भगत की व्यंग शैली..हम अंडा तो क्या उसके मम्मी और डैडी को भी खा जाते है!..

बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..जिला मुख्यालय के हाईस्कूल मैदान में आज नवीनीकृत राशनकार्ड वितरण के कार्यक्रम में प्रदेश के खाद्य मंत्री बतौर मुख्यातिथि सम्मिलित हुए..इस दौरान उन्होंने ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया..और विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत हितग्राहियों को सामग्री वितरित की..

बता दे कि आज इस कार्यक्रम में पहुँचे मुख्य अतिथि नागरिक आपूर्ति, खाद्य,संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने अपने सम्बोधन के दौरान धान खरीदी में कसावट लाने पर जोर देते हुए..कहा कि प्रदेश के इस अंतिम छोर पर सक्रिय बिचौलियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी.जिसके निर्देश कलेक्टर को दिए गए है..इसके साथ मंत्री भगत ने विधायक रामानुजगंज बृहस्पत सिह की मांग पर हर वर्ष सक्रांति परब के अवसर पर आयोजित होने वाले तातापानी महोत्सव के लिए 10 लाख का फंड देने की घोषणा की..इसके साथ ही मंत्री भगत ने बलरामपुर में वेयर हाऊस खोले जाने की घोषणा करते हुए..जिन धान खरीदी केंद्रों में शेड की व्यवस्था नही है..चिन्हाकित कर प्रस्ताव बनाकर विभाग को भेजने के निर्देश अधिकारियों को दिए..

मंत्री अमरजीत भगत ने व्यंगात्मक शैली में कहा कि..कुछ लोग सरकारी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अंडा बांटने का विरोध किया था..और यह मामला विधानसभा में भी गुंजा था..तब हमने खाद्य मंत्री होने के नाते सदन में ऐसे लोगो से पूछा जो अंडे बांटने का विरोध कर रहे थे..’तब उन्होंने कहा कि हम अंडा तो क्या उसके मम्मी और डैडी को भी खा जाते है…

इस अवसर पर कलेक्टर संजीव कुमार झा,एसपी टीआर कोशिमा,जिला पंचायत सीईओ हरीश इस समेत जिला प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी और क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण व आमजन मौजूद थे..