Rajiv Yuva Mitan Club समेत भूपेश सरकार की कई योजनाएं अब छत्तीसगढ़ में हो जाएगी बंद.!

Rajiv Yuva Mitan Club Yojana: छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के नए सरकार बनते ही चुनाव के समय किए मोदी की गारंटी पर किए गए वायदे को पूरा करने में जुटी हुई है। इसी बीच खबर आ रही हैं कि, पिछले सरकार में लागू की गई राजीव युवा मितान क्लब योजना को BJP Government बंद करने जा रही हैं।

राजीव युवा मितान क्लब (Rajiv Yuva Mitan Club) को बंद किए जाने को लेकर वित्त मंत्री ओपी चौधरी का बड़ा बयान सामने आया हैं। उन्होंने कहा हैं कि, यह भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ था। कभी राजीव जी के नाम पर कभी इंदिरा जी के नाम पर योजना चला रही हैं। इनकी सोच और विचार कभी गांधी परिवार के बाहर जा ही नहीं सकती। भ्रष्टाचार का जरिया बनाने के लिए ये इस प्रकार की योजनाएं चलाते रहते हैं। इसलिए हर भ्रष्टाचारी योजना जो कांग्रेस सरकार शुरू की थी उनकी हम समीक्षा कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ की जनता के हित में निर्णय ले रहे हैं और लेते रहेंगे।

बता दें कि, अगले 5 फरवरी से बीजेपी सरकार की दूसरा विधानसभा सत्र शुरू होने को हैं। जिसमें इस पर चर्चा की जाएगी। वहीं पिछली सरकार में चल रहे कई योजना को लेकर भी चर्चा होगी।