ज़िले के तीन निजी अस्पतालों में होगा COVID का ईलाज.. शासन की मंज़ूरी के बाद प्रशासन ने जारी किया आदेश..

महासमुंद। छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के बढ़ते मामलों और कोविड मरीज़ों को त्वरित और बेहतर उपचार के लिए महासमुंद के तीन निजी अस्पतालों आरएलसी हॉस्पिटल महासमुंद और जैन हॉस्पिटल महासमुंद के साथ ही  भारती हॉस्पिटल सरायपाली  में कोविड मरीज़ों का इलाज होगा । इन तीनों निजी अस्पतालों में 32 आक्सीजन बेड की सुविधा के साथ 24  जनरल बेड की सुविधा है ।

इनमें कोरोना के मरीजों का इलाज होगा । राज्य शासन से मंज़ूरी मिलने के बाद ज़िला प्रशासन द्वारा अनुमति जारी कर दी है । आरएलसी हॉस्पिटल महासमुंद में 19 ऑक्सीजन बेड 16 जनरल बेड ,जैन हॉस्पिटल महासमुंद में 6 अक्सीजन बेड ,भारती  हॉस्पिटल सरायपाली 7 ऑक्सीजन बेड और 8  जनरल बेड उपलब्ध है । 

प्रदेश में फिलहाल सरकारी और निजी दोनों अस्पतालों में कोरोना का इलाज हो रहा है। सरकारी अस्पतालों में इसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है। वहीं निजी अस्पतालों में सरकार की तय गाइडलाइन के मुताबिक कोविड ट्रीटमेंट (covid 19 treatment cost in chhattisgarh) फीस ली जाएगी ।