लखनऊ ब्रेकिंग- IPS ऑफिसर ने किया अपराध, पत्नी ने लिखा गृहमंत्री को पत्र, पद से हटाया गया IPS ऑफिसर

आईपीएस की पत्नी ने केंद्रीय गृहमंत्री को पत्र भेजा जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके पति के कई महिलाओं व लड़कियों के साथ संबंध हैं।आईपीएस की पत्नी के मुताबिक, जनवरी 2014 में उनकी शादी हुई थी। गृहमंत्री को भेजे पत्र में आरोप लगाया गया है कि शादी के कुछ दिनों बाद उन्हें इस बात की जानकारी हुई कि उनके पति के कई महिलाओं व लड़कियों से संबंध हैं।
आईपीएस की पत्नी के पास उन महिलाओं व लड़कियों से जुड़ी चैट, यात्रा की डिटेल समेत तमाम सबूत है जिनके साथ अपनी शिकायत पेनड्राइव के माध्यम से मंत्रालय को भेजा । आईपीएस की पत्नी भी केंद्रीय सेवा में कार्यरत हैं और दिल्ली में तैनात हैं।
आईपीएस की पत्नी ने यह भी आरोप लगाया है कि उनके पति ने अपने पद और पावर का गलत उपयोग किया है और बहोत सारी लड़कियों तथा महिलाओ के साथ सम्बन्ध बनाया है। आईपीएस की पत्नी ने पेन ड्राइव में तमाम साक्ष्यों और 51 पेज की अन्य जानकारियों के साथ शिकायत पत्र भेजा है।
ऐक्टिविस्ट डॉ. नूतन ठाकुर ने आरोपी आईपीएस के विरुद्ध उनकी पत्नी की शिकायत के आधार पर निलंबित और बर्खास्त करने की मांग की है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को भेजे पत्र में उन्होंने कहा है कि आईपीएस का यह आचरण अखिल भारतीय सेवा आचरण नियमावली 1968 के नियम 3 के खिलाफ है।