Breaking : छत्तीसगढ़ में 5 मई तक बढ़ सकता है लॉकडाउन… सरकार ने कलेक्टरों पर छोड़ा फैसला..

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत कुछ जिलों में लॉकडाउन बढ़ सकता है। लॉकडाउन के बावजूद संक्रमण की गति नहीं थमने से शासन-प्रशासन चिंता बढ़ी हुई है। ऐसे में सभी के मन मे यह सवाल उमड़ रहा है कि क्या लॉकडाउन बढ़ाया जाएगा.?

इस मसले पर अब से कुछ देर पहले राज्य सरकार ने कलेक्टरों को अंतिम निर्णय करने का फ़ैसला दे दिया है, याने वे स्वयं समीक्षा करें और यदि उन्हें लगता है कि लॉकडाउन बढ़ाना है तो बढ़ाएँ, कलेक्टर ही दिनों की अवधि भी तय करेंगे।

ग़ौरतलब है कि प्रदेश की राजधानी रायपुर, राजनांदगांव, धमतरी, दुर्ग, बिलासपुर, जांजगीर, रायगढ़ ऐसे ज़िले हैं जहां संक्रमण की रफ्तार में इज़ाफ़ा हो रहा है। इसके अलावा उत्तरी क्षेत्र के जिलों में भी लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।