अन्नदाताओं की समस्याओं को सुन..एक्शन में आये कलेक्टर धावड़े..और बुलाया SDM तहसीलदार को!..

बलरामपुर..प्रदेश में 1 दिसम्बर से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी शुरू हो गई है..लेकिन इस बार भी किसानों की समस्या कम होने का नाम नही ले रही है..वही राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम के प्रतिनधि धीरज सिंहदेव की अगुवाई में आज दो दर्जन से अधिक किसान कलेक्टर श्याम धावड़े से मिलने पहुँचे थे..जिसके बाद कलेक्टर ने किसानों की समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए..तत्काल एसडीएम बलरामपुर अजय किशोर लकड़ा व तहसीलदार बलरामपुर शबाब खान से चर्चा कर किसानों की समस्याओं को हल करने का आश्वासन किसानों को दिया ..

बता दे कि धान का कटोरा कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी करती है..लेकिन धान खरीदी के समय मे किसान कभी बारदाने की कमी तो कभी टोकन नही मिलने की समस्या से जूझते आ रहे है..लेकिन इस बार ताजा मामला यह है..की किसानों के फसलों को लेकर तैयार की गई ..गिरदावरी रिपोर्ट में गड़बड़ी की बात सामने आ रही है..जिसके चलते जिले के किसान चिंतित है..

दरअसल प्रदेश में धान की खरीदी किसानों के भूमि के रकबे के आधार पर की जा रही है..जिसके लिए पटवारियों द्वारा गिरदावरी रिपोर्ट तैयार की गई है..लेकिन गिरदावरी में जिले के कई किसान ऐसे है..जिनका रकबा कम कर दिया गया है..जिसकी वजह से किसानों की चिंता बढ़ गई है..

वही आज बलरामपुर अनुभाग कर 2 दर्जन से अधिक किसानों ने कलेक्टर श्याम धावड़े से मुलाकात कर उन्हें अपनी इस समस्या से अवगत कराया है..जिसपर कलेक्टर ने उनकी इस समस्या का त्वरित निराकरण करने की बात कही है..