Chhattisgarh: तीन दिन शराब दुकान बंद रहेंगी, जानिए कब-कब और क्यों?

Liquor shops will remain closed in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के कोरिया कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट विनय कुमार लंगेह ने छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 24 की उपधारा 1 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा, 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस तथा 30 जनवरी को महात्मा गांधी निर्वाण दिवस के अवसर पर शुष्क दिवस घोषित किया है। जिले के अवस्थित समस्त कम्पोजिट मदिरा दुकान, देशी, विदेशी मदिरा दुकान तथा क्लब बार पूर्णतः बंद रहेंगी।