Chhattisgarh: कलेक्टर ने खुले बोर के बारे में लिया जायजा, शीघ्र ढक्कन लगाने को दिए निर्देश

Koriya News: कोरिया जिला कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने आज समय-सीमा की बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, वन विभाग, जल संसाधन विभाग एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले के सभी गांव, कस्बे शहर के खुले मैदान, खेत-खलिहान, स्कूल, आंगनवाड़ी भवन, ग्राम पंचायत, बाड़ियों में या कहीं भी खुले बोर हो तो उसे तत्काल ढक्कन लगाकर बंद किया जाए। इसी तरह कुआं, बावली में भी जाली लगाई जाए ताकि किसी भी प्रकार जन-धन का नुकसान न हो।

गौरतलब है कि आए दिन खुले बोर में बच्चे गिरने की खबर सुनाई पड़ती है, वहीं कुंआ में जानवर या घुमन्तू पशु गिरन की जानकारी मिलती है। इसे रोकने के लिए कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने सभी संबंधित अधिकारियों से कहा है कि तत्काल ग्राम पंचायत के सचिवों से जानकारी प्राप्त कर, इसकी समुचित निराकरण करने के निर्देश दिए हैं।