चिरमिरी –
शिवरात्रि के पावन पर्व पर चिरमिरी क्षेत्र के कई शिवालयों में विशाल मेले का आयोंजन हो रहा है जहां सुबह से ही भक्त भगवान भोलेनाथ के दर्षन करने के लिएं उमड़ रहे है। क्षेत्र के कई पहाड़ियों में जैसे हल्दीबाड़ी के षिव मंदिर, कोरिया के सिद्ध बाबा मंदिर में भक्त महाषिवरात्रि पर पहुंच रहे है। इन सभी मंदिरों में मेले का आयोजन किया जाता है पूजा पाठ के बाद भक्त अपने पसंद की चीजों के साथ बच्चों के आकर्षण का केन्द्र गुब्बारा, मीठाईयां और युवतियों के लिएं सजावटी सामानों ने मेले की रंगत को चार चाद लगा दिया है। सुबह कह धूप के साथ षाम की चांद तक चलने वाले इस मेले में षहर के सभी वर्ग शामिल होकर दर्शन लाभ सहित मेले का लुत्फ उठाते देखे जा सकते है। पहाड़ की चोटियों में स्थित इन मंदिरों तक पहुंचने के लिएं भक्तों को एक लंबी चढ़ाई चढ़नी पड़ती है कितु भक्ति भाव से विभोर हिन्दू धर्म के मानने वाले आस्था की सभी उचाईयों को हसते – हसते पार करने की ललक महाशिवरात्रि के इस पर्व को और भी महान बना देता है और यही कारण है कि कोयलांचल की धरती पर महाशिवरात्रि का पर्व और भी श्रेष्ठ हो जाता है। गौरतलब हो कि क्षेत्र के विभिन्न षिवालयों की अपनी अलग ही कहानी है जो आस्था के सतरंगी आसमान पर कोयलांचल की धरती को पावन बनाने में अहम भूमिका अदा करती है।