जगन्नाथ मंदिर मे उमडी कई राज्यो के भक्तो की भीड..

चिरमिरी से रवि कुमार सावरे की रिपोर्ट

 

 

  • कई जिलों सहित अन्य प्रदेश के श्रंद्धालु पंहुचते है दर्शन को..
  • खासकर ओड़िसा प्रांत के लोगों की भागीदारी सबसे ज्यादा देखने को मिलती है
  • दो मुंह वाले बालक और मौत का कुंआ मीना बाजार के खास आकर्षक का केन्द्र

 

चिरमिरी मे स्थित हिन्दुस्तान के दूसरे सबसे बड़े जगन्नाथ मंदिर धाम में शिवरात्रि मेले की सभी तैयारिया पूर्ण कर आज से मेले का आयोजन प्रारंभ हो चुका है। तीन दिनों तक लगनें वाले इस मेले में चिरमिरी क्षेत्र के अलावा कई जिलों सहित अन्य प्रदेश के श्रंद्धालु पंहुचते है, खासकर ओड़िसा प्रांत के लोगों की भागीदारी सबसे ज्यादा देखने को मिलती है। प्रतिवर्ष की भाति इस वर्ष भी मेले के लिएं खास प्रारूप तैयार किया गया है। भक्तों के मनोरंजन के लिएं मेले में मीना बाजार का आयोजन रखा गया है जो इस वर्ष अपने अलग अंदाज में सामने आया है। दो मुंह वाले बालक और मौत का कुंआ मीना बाजार के खास आकर्षक का केन्द्र है। षातिं व्यवस्था के मददेनजर पुलिस प्रषासन पूरी तरह चौकस और मुस्तैद नजर आ रही है यातायात वाधित ना हो इसके लिएं मंदिर समिति की ओर से वालिटियर को नियुक्त किया गया है और उनका सहयोग देने के लिएं पुलिस के जवान जगह – जगह गस्त करते रहते है।
JAGANNATH MANDIR CHIRMIRI 1

गौरतलब है  कि प्रति वर्ष की भांति चिरमिरी पोड़ी में स्थित श्री श्री जगन्नाथ स्वामी जी के मंदिरालय में संत श्री नागा बाबा महंत पुरूषोत्तम पुरी जी महाराज के तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है मंदिर समिति की ओर से एस0ई0सीएल0 चिरमिरी क्षेत्र के मुख्य महाप्रवंधक एन0 आर0 होल्कर के द्वारा श्री श्री रूद्रमहायज्ञ एवं अखण्डहरि संकीर्तन 24 प्रहर का षुंभारंभ किया गया। श्री श्री रूद्रमहायज्ञ के ठीक एक दिन पूर्व अंकुरार्पण एवं अधिवास का कार्यक्रम संपन्न कराया गया था। 02 अप्रेल को पूर्णाहुति के साथ नगर भ्रमण का कार्यक्रम रखा गया है जहां पर चिरमिरी क्षेत्र के सभी भक्त सड़कों में निकलकर दर्षन लाभ लेंगे। तीन दिनों तक चलने वाले इस महापूजा में हजारों की संख्या में लोग भगवान श्री श्री जगन्नाथ स्वामी का दर्षन लाभ लेने के लिएं मंदिर पहुंच रहे है। मंदिर समिति की ओर से प्रसाद के रूप में बैठाकर विषाल भोग भंडारें का आयोजन कराया जा रहा है।