चिरमिरी के ह्रदय स्थल मे परोसी जा रही है शराब,, आबकारी अमला बना मुसीबत

चिरमिरी से रवि कुमार सावरे की रिपोर्ट

 

  • आबकारी अमले से तंग आ चुका हैं चिरमिरी की जनता
  • नियम कानून की धज्जियां उड़ा रहे शराब ठेकेदार

 

चिरमिरी शहर में शराब ठेकेदार और आबकारी अमले से चिरमिरी की जनता तंग आ चुकी हैं, चिरमिरी के ह्रदय स्थल माने जाने वाला स्वर संगम व चौक ,बस स्टैंड में आबकारी अधिनियम के विपरित देषी,व विदेषी शराब की दुकान डंके के चोट में संचालित हैं, स्वर संगम व बस स्टैंड जिसे चिरमिरी की जनता ह्रदय स्थल मानाती हैं, जहां शहर की आधी आबादी का दिन-रात आना जाना रहता हैं, उस जगह पर आबकारी अधिकारी और शराब ठेकेदार की मिलिभगत से षराब की दुकान चल रही हैं। आये दिन महिलाओं का शराबियों के हुडदंग का षिकार होकर अपमानित होना पडता हैं। लडाइ्र-झगडे़ तो आम बात है, चिरमिरी की जनता के लिए सबसे दुर्भाग्यर्ण बात यह कि स्वर संगम चैक व बस स्टैंड जहां शराब दुकान चलती हैं,उसके जि ठिक पास जैन समाज का मंदिर व कूछ ही दुरी पर स्कुल व षिव मंदिर मौजूद हैं, एवं पुलिस यातायत चैकी हैं जहां का चिरमिरी पुलिस कुछ भी कर पाने में असमर्थ हैं।

शराब बेच रहे लठेत पुलिसिया सदेंह के घेरे में ?

जानकारी हो कि नियम कानून की धज्जीयां उडाते ठेकेदार, के लठेत जो की बिक्री कर रहें हैं वो एक आदमी भीे स्थानिय नही हैं? शराब के बेच रहे लोग पुलिसिया अमला के संदेह केे धेरे में हैं में हैं?इनका किसी प्रकार का रिकार्ड थाने तथा आबकारी अमला के पास मौजूूद नही हैं, सवाल यह उठता हैं कि ये कहां के हैं ?कहां से आये? कई संदेह भरे सवालो को जन्म देती ठेकेदार की यह करतूत ़ज्ञात हो कि शराब दुकान की लाईसेसी किसी दुसरे के नाम से हैं, लेकिन आज तक लाइसेंसी को शराब दुकान के पास भटकते भी नही देखा गया हैं। शराब दुकान का वैध रहते अवैध करोबार नगर के बाहर के ठेकेेदार द्वारा किया जा रहा है। जो अपने मनमानी में आबकारी नियम की धज्जियां उड़ते किसी की परवाह किये बिना मनमानी में लगें रहतें हैं। शराब बिक्री से लेकर, सभी जगह सभी आबकारी नियम के विपरीत हैं, जिसका एक भी काम आबकारी नियम के आनुसार नही चल रहा हैं, जिला प्रषासन व आबकारी अमलेे कोे इस ओर ध्यान देना चाहिए और उचित कायवाइ्र्र करना चाहीए इस संबध में शासन व प्रषासन को पत्र भी प्रेषित किया गया हैं पर कोई कार्यवाई नही हुई